परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार होंगे मुख्य अतिथि,शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित
10 हजार लोगों की व्यवस्था,राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन होगा
आजमगढ़ : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। कुछ इन्हीं भावनाओं को लेकर सगड़ी तहसील के कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की स्मृति में नत्थूपुर में 30 अगस्त को शहीद मेला लगेगा। शहीद की स्मृति में प्रतिवर्ष लगने वाले मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है। डेढ़ सौ फुट चौड़ा और 300 फुट लंबा वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अपनी वीरता के लिए परम चक्र से विभूषित किए गए राइफलमैन संजय कुमार को मुख्य अतिथि बनाया गया है। इनके अलावा दर्जनों विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर गायकों को बुलाया गया है तो वही राष्ट्रीय स्तर के कवियों को कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। शहीद के भाई प्रमोद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में है। बारिश के चलते थोड़ा व्यवधान आया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य शहीद सौदागर सिंह, गुलाब पटेल और रमेश पटेल के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिले के अंजानशहीद क्षेत्र में ग्राम नत्थूपुर के रामसमुझ यादव जो 30 अगस्त 1999 को कारगिल की चोटी पर देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे उनकी याद में प्रतिवर्ष शहीद मेले का आयोजन किया जाता है।
Blogger Comment
Facebook Comment