शहर से सटे इलाके में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कराई गई थी प्लाटिंग
आजमगढ़: एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) ने पिछले दिनों से अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को एडीए सचिव बैजनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस के साथ विभागीय टीम ने शहर कोतवाली के धर्मू नाला से लगभग 230 मीटर पूरब बद्दोपुर अइनिया गांव में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। सचिव ने बताया कि विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बाबा फरीद ने अवैध प्लाटिंग कराई। रिपोर्ट के बाद प्राधिकरण की तरफ से वाद दाखिल किया गया। जिसमें समुचित सुनवाई का अवसर दिया गया। उसके बाद ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था, जिसका क्रियान्वयन आज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment