मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव की घटना, ग्रामीणों ने आरोपित मामा को पकड़ा
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शुक्रवार की शाम मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हत्या आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में जुट गयी । उल्लेखनीय है 17 वर्षीय किशोरी पुत्री एक भाई व दो बहन थी । उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था, बताया गया है कि शुक्रवार की शाम वह घर में अकेली थी और घरेलू कार्य कर रही थी। उसके पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था और आता जाता था । शाम को किसी बात से नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी और भागने का प्रयास किया गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment