आजमगढ़: जिले के जीयनपुर क्षेत्र में ढाई साल के मासूम के साथ रेप करने के प्रयास के आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मासूम के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी पर रेप और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी ने बताया, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को रजादेपुर तिराहे के पास से हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी 70 वर्षीय प्रभुनाथ राम पुत्र धनई राम को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। आरोपी पीड़िता के घर आता-जाता था और टॉफी बिस्कुट खिलाता था। यही कारण है कि मासूम बच्ची आरोपी के साथ खेलती थी। आरोपी ने बच्ची के इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए हैवानियत वाली घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment