आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के तत्वाधान में प्रा0वि0 हरिहरपुर आजमगढ़ में आयोजित 3 दिवसीय (दिनांक 19, 20 व 21 अगस्त 2023) हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 के आज अन्तिम दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना एवं बाल कलाकारों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही विपिन पांडेय, रोशनी गोंड, बरखा मिश्रा, संतोष मिश्र, नन्हेलाल मिश्र द्वारा गायन, राजकुमार मिश्र, अरुण कुमार अनाड़ी, अनुपम राय गुड्डू, शाह आलम साँवरिया द्वारा कजरी, विनोदिनी बिंदु द्वारा गायन, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन, संदीप मिश्र व रतनलाल मिश्र, अंकित मिश्र, भवानी प्रसाद मिश्र, आदित्य मिश्र, अभिषेक मिश्र, दुर्गेश मिश्र द्वारा गायन, अजय मिश्र द्वारा कजरी, मोहन शीतला मिश्र, राजेश व गीतेश मिश्र, दीपराज मिश्र, मानशी, अनुराग मिश्र द्वारा गायन, मुकेश गुप्ता द्वारा लोकगीत, रामआशीष बागी द्वारा गायन, कृष्ण पुजारी मिश्र व गौरव मिश्र, अजय मिश्र अकेला एवं विकास सिंह द्वारा गायन की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 में प्रतिभाग करने वाले समस्त कलाकारों एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले समस्त आयोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी रुपेश गुप्ता, एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी पल्हनी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment