सर्वेेश सिंह सीपू की हत्या में कुंटू सिंह समेत सात गुनाहगारों को हो चुकी है उम्र कैद
एसटीएफ वाराणसी ने पंजाब के लुधियाना से अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया
आजमगढ़ : सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की गोली मार कर हत्या करने वालों में शामिल एक लाख का इनामी आरोपित अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू निवासी कसरावल थाना मेंहनजर आजमगढ़ को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। बसपा के नेता रहे सेर्वेश सिंह सीपू की हत्या वर्ष 2013 में 19 जुलाई को की गई थी। उक्त प्रकरण में वर्ष 2022 में 16 मार्च को हत्यारोपित माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू समेत सात हत्यारों को गुनाह साबित होने पर उम्र कैद की सजा हो चुकी है ।लेकिन वारदात के बाद से ही एक लाख रुपये का इनामी और आरोपित आरोपित अरविंद कश्यप पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। इसलिए एसटीएफ वाराणसी भी उसकी गिरफ्तारी में लगी थी कि वह पंजाब के जनपद डाबा लुधियाना में हत्थे चढ़ गया। हत्या माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने की थी।
Blogger Comment
Facebook Comment