पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया
आजमगढ़: राजस्थान की फाइनेंस कंपनी में रुपये जमाकर दोगुना करने का लालच देकर जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात तीन शिक्षकों ने सत्तर से अधिक लोगों के करीब 62 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक पिता-पुत्र और दामाद हैं। रानी की सराय के शाहखजुरा गांव निवासी हरिनाथ राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेंहनगर के खुटवा चक खुटवा गांव निवासी अवधलाल बीआसी परिसर में स्थित जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक है। उसका पुत्र अजय प्राथमिक विद्यालय गंजोर में सहायक अध्यापक है। जबकि अवधलाल का दामाद अरविंद निवासी बुंदा थाना जहानागंज मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुआ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। तीनों ने खुद को राजस्थान की एक फाइनेंस कंपनी का सहयोगी बताकर पीड़ित हरिनाथ, नगीना व धर्मेंद्र को एजेंट बनाया था। हरिनाथ के गांव की ऊषा राव, निर्माला, बिंदु, सुमन, रामबन से रुपये जमा कराए। इसके साथ ही देवइत गांव निवासी अशोक, जगदीश, रामसुधार, सिधारी थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी गीता पत्नी कृष्ण, धर्मेंद्र, चंदर सहित 70 से अधिक लोगों से दोगुना करने का लालच देकर रुपये जमा कराए गए। लेकिन जमा अवधि पूरी होने के बाद भी रुपये नहीं लौटाए गए। धोखाधड़ी का अंदेशा होते ही पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीनों शिक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। तीनों आरोपी छुट्टी लेकर फरार चल रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment