क्षेत्र में अतिक्रमण और स्वच्छता को लेकर दिए कड़े निर्देश
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नगर में साफ- सफाई का निरीक्षण करने के लिए निकले एसडीएम मेंहनगर संत रंजन ने शनिवार की सुबह रविदास चकिया के समीप मोपेड से 25 किलोग्राम पालीथिन लेकर जा रहे एक व्यक्ति को देख कर उसे रोका। उसके पास से 25 किलो प्रतिबंधित पालीथिन बरामद हुई जो नगर पंचायत के ईओ को सौंप दिया। वहीं एसडीएम ने नगर के कई मुहल्ले में सफाई का निरीक्षण किया। कई जगह कूड़े के मिलने पर ईओ को समय से सफाई कराने का निर्देश दिया। एसडीएम द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर नगर में निरीक्षण करने से नगर पंचायत में हडकंप मचा हुआ है। एसडीएम संत रंजन ने नगर में नाला व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रममण नहीं हटाते हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेसीसी हटवाया दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment