.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने 06 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट


हत्या, लूट, गोवध सहित विभिन्न मामलों में हैं संलिप्त

आजमगढ़: कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 6 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। ये अपराधी हत्या, लूट, आबकारी व गोवध में मामले में संलिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक ने इनकी निगरानी करने के निर्देश किये हैं। इन अपराधियों में हरिश्चन्द्र यादव उर्फ बकाटू पुत्र रामदुलार यादव निवासी गंजोर, थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष (एच एस नं0 104 ए , हत्या), विनोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हरवा, थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष (एच एस नं0 107 ए, लूट), गिरधारी सिंह पुत्र अमरदेव सिंह निवासी देवखरी, थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 42 वर्ष (एच एस नं0. 03 बी, आबकारी), अमरदेव सिंह पुत्र स्व0 कतवारू सिंह निवासी देवखरी , थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष (एच एस नं0 04 बी, आबकारी), अबुसोफियान पुत्र अकरम निवासी वार्ड नं0-10 हरिवंशनगर कस्बा मेंहनगर, थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष (एच एस नं0 108 ए, लूट), मुअज्जम पुत्र सुफियान निवासी रसूलाबाद, थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 47 वर्ष (एच एस नं0 23बी, गोवध) शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment