पेंचक सिलाट लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स खेल बन चुका है और अब नेशनल गेम्स में भी है - सहजानंद राय,भाजपा नेता
आजमगढ़: शहर से सटे सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहजानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया।। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय,नगर पंचायत अध्यक्ष महराजगंज डॉ सुनील जायसवाल, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारितोष राय, संदीप सिंह सोनू,उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष अनुराग सिंह सन्नी, जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह , विशाल जायसवाल, आलोक जायसवाल उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि सहजानन्द राय ने कहा कि पेंचक सिलाट खेल लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स खेल बन चुका है, इस बार के नेशनल गेम्स में शामिल है,इसके खिलाड़ियों को पोस्टल डिपार्टमेंट, इनकम टैक्स, पुलिस,पैरा मिलिट्री आदि में भी नौकरियां मिल रही है, आज़मगढ़ में खेल का माहौल बने इसके लिए लगातार यहाँ खेलो की मेजबानी किया जाता है, जल्दी ही आज़मगढ़ के और भी खिलाड़ी इस खेल की नर्सरी से निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरायेंगे। आयोजक व पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल ने बताया कि आगरा, सुल्तानपुर, गाजियाबाद,मऊ,आज़मगढ़,वाराणासी लखनऊ,रामपुर,गोरखपुर,गौतम बुद्ध नगर सहित 22 जनपदों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है ।आज सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का मुकाबला आयोजित हुआ जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं में अंजलि पटेल,श्रेया सिंह, कुमकुम, मेहराज, आरती, सुमन , अंजलीका यादव, शालिनी सिंह, पंकज ,शुभम जायसवाल, गुलशन राजभर, सात्विक यादव, सूरज यादव, वसीम, तरुण विश्वकर्मा, विशाल पांडेय, शुभम बलोनी, सुधांशु सिंह, अनमोल यादव, अवनीश गिरी रहे। रजत पदक विजेताओं में अनिशा गोंड, कोमल पाण्डेय, पूजा यादव, रानी दुबे, संदीप, जसवंत, मनीष कुमार, अनुज यादव, श्याम सुंदर, विजय राय, कृष्ना प्रजापति,निखिल श्रीवास्तव रहें। कांस्य पदक विजेताओं में अंजलि, सपना राज, सुजाता जायसवाल, सोनाली, प्राची वर्मा, राकेश राजभर, प्रशांत ,अजित कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार, आरिफ अंसारी, रिपु दमन, प्रदीप निषाद, सोनू यादव, अनुपम सैनी, मनोज कुमार पटेल, सुधाकर रहें। विभिन्न वर्गों में आयोजित इस चैंपियनशिप के जूनियर व सब जूनियर इवेंट का आयोजन कल होगा व पुरस्कार वितरण के साथ समापन कल किया जाएगा। चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा, राष्ट्रीय रेफरी ज्ञानेन्द्र चौहान, सार्जन प्रसाद, रामजीत ऋषि, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, साक्षी,दिनेश चौहान, अभिनय पाण्डेय,अभिषेक यादव, श्रेया सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन क़िया। इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओ का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment