3,092 टन के सापेक्ष फुटकर बिक्री केंद्रों पर 3,279 टन डीएपी पहुंची
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक में कृषि विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित दर से अधिक यूरिया व डीएपी की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसकी लगातार मानीटरिंग होती रही। जहां कहीं भी इस तरह कि यदि शिकायत मिले तो उसकी तत्काल जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 2,10,000 हेक्टेयर में धान की रोपाई की जानी है, जिसके लिए जुलाई में यूरिया की खपत 10,216 टन होनी है। जिसके सापेक्ष 26,000 टन यूरिया फुटकर बिक्री केंद्रों और 6,700 टन यूरिया पीसीएस के बफर गोदाम पर उपलब्ध है। इसी प्रकार जुलाई में डीएपी की खपत 3,092 टन होनी है, जिसके सापेक्ष फुटकर बिक्री केंद्रों पर 3,279 टन पीसीएफ के गोदाम में उपलब्ध है।
Blogger Comment
Facebook Comment