शहर के अराजीबाग के निवासी थे, लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार था
गुरुवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा,पत्नी बाल बाल बचीं
आजमगढ़: शहर के आराजीबाग निवासी मनोज श्रीवास्तव की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु से शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि वे बीते गुरुवार की शाम को देवरिया अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ शामिल होने गए थे। रात में ही कार्यक्रम से वापस आजमगढ़ न रुक कर कार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर के हैदरगढ़ के पास पहुंचे थे। तभी रात करीब 12:30 बजे उनकी कार खराब हो गई। जिस पर उन्होंने पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर पार्किंग लाइट जलाई और कार की जांच कर रहे थे उस समय उनकी पत्नी बाहर खड़ी थी। इस बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आकर कार में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में कार में बैठे मन्नू श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गयी। उन्होंने किसी प्रकार से रात में ही आजमगढ़ में रह रहे अपने सगे बहनोई खत्रीटोला निवासी वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डॉ. भक्तवत्सल को मोबाइल पर संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। रात मे ही किसी प्रकार से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई गंभीर रूप से घायल मन्नू श्रीवास्तव को लखनऊ केजीएमसी ले जाया गया। जहां शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। दिन में ही पोस्टमार्टम के बाद शव को लखनऊ में ही अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया और शनिवार को अन्य कानूनी औपचारिकता कर वापस आजमगढ़ लौटे। शहर निवासी प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर की सड़क हादसे में मौत को खबर से सनसनी फ़ैल गई। अराजीबाग स्थित घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। इसी क्रम में जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, सचिन श्रीवास्तव, द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस के सत्येन, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,सचिव रवि प्रकाश सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों,श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा के अध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, मंत्री विवेक श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment