एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों द्वारा लगभग 200 पौधे लगाए गए
आगे भी वृक्षारोपण कार्यक्रम वृहद रूप से जारी रहेगा- प्रो० प्रेमचंद यादव,प्राचार्य
आजमगढ़: डीएवीपीजी कॉलेज आजमगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमचंद यादव के निर्देश पर वृहद वृक्षारोपण/पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय द्वारा वृहद पौधारोपण/ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ सौम्य सेनगुप्त, पौधारोपण अभियान प्रभारी डॉ पंकज सिंह, अनुशासन मंडल के डॉ विजय कुमार यादव, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण डॉ गीता सिंह, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ प्रकाश चंद श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अजय सोनकर, प्राक्टर डॉ धर्मेंद्र कुमार तथा कार्यालय प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव के साथ में एनसीसी कैडेट्स/ छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से लगभग 200 की संख्या में पौधारोपण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अवगत कराया कि अभी और आगे भी कार्यक्रम वृहद रूप से जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए हरित क्रांति के लिए आवाहन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment