आजमगढ़: जिले के एसपी अनुराग आर्य ने एक तरफ जहां विभाग में फेरबदल की वहीं इनमें से तीन थाना अध्यक्षों को लापरवाही पर हटाया है। थानाध्यक्ष पवई- रमेश कुमार को धर्मांतरण से सम्बन्धित प्रकरण में अभिसूचना संकलन में शिथिलता बरतने, कार्यवाही में लापरवाही, टाॅप-10 अपराधियों के विरूद्ध शून्य कार्यवाही करने पर दोषी पाये जाने पर निलम्बित किया गया। थानाध्यक्ष महाराजगंज, कमलकांत वर्मा को भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में लापरवाही बरतने, टाॅप-10 अपराधियों, गैंगेस्टर, गैंग पंजीकरण व 14(1) की कार्यवाही में बार- बार निर्देश के बावजूद भी कार्यवाही न करने व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पद से परिवर्तित किया गया है। वहीं थानाप्रभारी निजामाबाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह को डबल मर्डर के अनावरण में संतोषजनक प्रयास न करने एवं महिला सम्बन्धित अपराध में शिथिलता परीलक्षित होने के कारण थानाप्रभारी पद से परिवर्तित किया गया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक अहरौला- योगेन्द्र बहादुर सिंह को जहरखुरानी, पशुतस्करी, अभ्यस्त एवं टाॅप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने व गैंगेस्टर में अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने के कारण परिवर्तित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment