आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के कालिकापुर गांव में रविवार को देर शाम आपसी रंजिश को लेकर बाजार से लौट रहे युवक को एक व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली युवक के दाएं जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जीयनपुर कोतवाली के कालिकापुर निवासी जितेंद्र यादव और राजेश यादव बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा है। रविवार की रात में आठ बजे राजेश अपने भाई विजय यादव को मालटारी बाजार में छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच कठैचा पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे विपक्षी ने उसके ऊपर तमंचा से फायर झोंक दिया। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment