.

.
.

आजमगढ़: पति सहित सात पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज


पवई थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस ने शुरू की जांच

आजमगढ़: जिले की पवई थाना की पुलिस ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पति सहित सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पवई थाना क्षेत्र शुम्माडीह निवासी ज्योति गौतम पुत्री रामअजो की शादी छह माह पूर्व अहरौला थाना क्षेत्र के रूपयईपुर गांव निवासी अरविंद के साथ हुई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये, बाइक, सोने की चेन व अंगूठी की मांग कर रहे है। मांग पूरी न होने उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पवई थाना की पुलिस ने पति, सास सुनीता, ससुर रामरूप, जेठ परविंद, जेठान अनीता, ननद प्रतिमा व देवर गोविंद के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment