आसपास मौजूद लोगों ने नदी में उतर कर एक को बचा लिया
आजमगढ़: सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन-पूजन से पहले घाघरा नदीं में नहाने के दौरान दो छात्राएं नदी में डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में नदी में छलांग लगाई। एक छात्रा को तो लोगों ने बचा लिया गया लेकिन दूसरी की डूबने से मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांगेपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव और एक लड़के ने मिलकर सुधा को तो बचा लिया लेकिन गुंजन यादव की डूबने से मौत हो गई। गुंजन स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। घटना की जानकारी होते ही पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment