.

.
.

आजमगढ़: दुष्कर्म की वीडियो बना धमकी देने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे


शादी के झांसे में आकर युवती गंवा बैठी आबरू

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: करीब चार साल पहले एक शादी समारोह में शामिल युवती की एक नौजवान से मुलाकात हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। प्रेम में अंधी हुई युवती को प्रेमी द्वारा दगा देने का एहसास तब हुआ जब शादी के झांसे में आकर प्रेमी ने युवती के साथ बनाए गए अंतरंग संबंधों की वीडियो बना लिया और युवती को धमकी देने लगा कि मेरे बुलाने पर पास नहीं आओगी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। प्यार में छली गई युवती को धोखा मिलने पर उसने आपबीती परिवार वालों को बताया। इसके बाद मामला थाने तक पंहुचा तो एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी युवक जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
जहानागंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती विगत वर्ष 2019 में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वहीं उसकी मुलाकात मुबारकपुर थाना क्षेत्र के महरूपुर ग्राम निवासी देवानंद पुत्र जितेन्द्र से हुई और उनके बीच शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। लुकछिप कर होने वाली मुलाकात के दौरान युवक ने प्रेमिका को उसके साथ शादी का झांसा दे कर शारीरिक संबंध बना लिया और यह क्रम जारी रहा। लंबा समय गुजरने पर युवती ने जब प्रेमी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसके पैरों तले जमीन उस समय खिसक गई जब दगाबाज प्रेमी ने उसके साथ बनाए गए अवैध संबंध की वीडियो बनाने की जानकारी देते हुए बुलाने पर न आने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली। प्यार के जाल में फंसकर अपना सर्वस्व लुटा चुकी युवती परिवार वालों के साथ बीते पांच जुलाई को स्थानीय थाने पहुंची और अपने साथ घटित हुई बातों की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने सोमवार की दोपहर क्षेत्र के महुआं मुरारपुर बाजार स्थित मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment