.

.
.

आजमगढ़: पिकप की चपेट में आने से युवक की हुई मौत


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फुलवरिया अंडरपास के समीप बस से उतरते ही हुआ हादसा

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया अंडरपास के समीप शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक आजमगढ़ से बस द्वारा अपनी नानी को दवा दिलवाकर वापस लौट रहा था। घटना की सूचना पर अहरौला और अंबेडकर नगर जनपद की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दोनों थाने की पुलिस कुछ देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अंबेडकर नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रशान्त मौर्य उम्र 18 वर्ष पुत्र जगदीश ग्राम अतरडीहा थाना अहरौला का निवासी था। वह पारा गांव स्थित अपनी ननिहाल में रहता था। उसकी नानी की तबीयत खराब थी जिसका इलाज आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की रात वह अपनी नानी को दवा दिलवाकर आजमगढ़ से बस द्वारा घर के लिए निकला, वह जैसे ही फुलवरिया अंडरपास के समीप घर जाने के लिए बस उतरा, पीछे से तेज गति से आ रही पिकप की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में प्रशान्त की मौके पर ही मौत हो गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment