.

.
.

आजमगढ़: आपस में भिड़े हिंदूवादी संगठन और बीजेपी नेता


एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे, सपा ने कसा तंज

आजमगढ़: जिले में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चरम सीमा पर पहुंच गई है, इन दिनों हिंदूवादी संगठन और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता आमने-सामने हो गए हैं। हालत यह है कि एक तरफ भाजपा नेता ने हिन्दू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया है तो दूसरी तरफ हिन्दू संगठन ने भी भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस घटना के बाद दोनों तरफ से तलवारें खींच गई है। वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेताओं ने भाजपा नेताओं पर जिला अस्पताल में दलाली कराने व उनको संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल यह पूरा मामला जिला अस्पताल से जुडा है। हिंदू जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों ने लगातार जिला अस्पताल में हो रहे गरीबों के साथ अत्याचार और दलालों के खिलाफ आ रही शिकायत के बाद मोर्चा खोला था। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह पालीवाल का आरोप था कि उनका एक पदाधिकारी चिकित्सक से मिलने पहुंचा तो पर्चा वहां एक दलाल ने पकड़ लिया और धमकी भी दी। जिसके बाद हिन्दू जागरूरण मंच के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह ने पुलिस चौकी बलरामपुर में फोन किया और पुलिस दलालों को उठा ले गई।
आरोप है कि भाजपा नेता मंयक गुप्ता जो मेडिकल हाल संचालक भी हैं, उस दलाल का बीच बचाव करते हुए बलरामपुर पुलिस चौकी पर पहुचें और वहा पर भी उन्होंने हमारे पदाधिकारी के लिए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया और उन्हें मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस मामले में मयंक गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष के दबाव में उनके कई पदाधिकारियों के उपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के बाद हिन्दू जागरण मंच व भाजपा के कार्यकर्ता रविवार को हिंदूवादी नेता राधामोहन गोयल के नेतृत्व में कोतवाली में पहुंचे और भाजपा के कोषाध्यक्ष और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
मामला बढता देख पुलिस ने सोमवार को भाजपा कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता समेत तीन नामजद व तीन चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं भाजपा व हिन्दू संगठनों के द्वारा एक दूसरे पर किए गए मुकदमे के बाद समाजवादी पार्टी ने हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी, अराजकता व दलाली चल रही है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अपराधी तत्व लगे रहते हैं और वहां दलाली करते है. उनको भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है। जिला अस्पताल में गरीब आदमी को दवा नहीं मिल रही बल्कि उसका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसी का परिणाम रहा कि दलाली के रुपए को लेकर ये लोग जिला अस्पताल में टकराए हैं और एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज कराया है। वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आए थे उन्होंने अस्पताल में दलाली को लेकर हुई मारपीट के मामले कुछ नहीं बोला।
जबकि हिन्दू जागरण मंच के ही कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कोषाध्यक्ष पर दलाल को संरक्षण देने को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया हैं. आज जिला अस्पताल में भाजपाई इस तरह से दलाली में लिप्त है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment