स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले वो और पार्टी इसमें नही पड़ना चाहते,भाजपा की चाल है
पार्टी की विचारधारा के लोगों को एक करने किए पूर्वांचल यात्रा पर निकला हैं - शिवपाल यादव
आजमगढ़:जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का जगह- जगह स्वागत किया गया। वो जौनपुर से सड़क मार्ग से आजमगढ़ शहर के कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू हॉल पहुंचे थे, जहां उनका समाजवादी पार्टी नेताओं वा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी पार्टी की विचारधारा से संबंधित लोग हैं, समाजवादी हैं, दलित,पिछड़े मुस्लिम में सब को जोड़ने का काम पूर्वांचल यात्रा के माध्यम से वह कर रहे हैं। कल से यह यात्रा शुरू हुई है कल जौनपुर में थे । आज आजमगढ़ में और कल बलिया में रहेंगे। यह क्रम चलता रहेगा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इंडिया को देखकर बीजेपी घबरा गई है । वही स्वामी प्रसाद मौर्या के बद्रीनाथ के बौद्ध मठ होने के बयान से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है इसमें वह नहीं पड़ना चाहते हैं, बीजेपी की चाल है, इसलिए वह इस बयान में नहीं पढ़ना चाहते और ना ही समाजवादी पार्टी पड़ना चाहती है। शिवपाल यादव ने कहा कि फिलहाल जो भी पार्टी के लोग हैं सब को एकजुट किया जाएगा और 2024 चुनाव से उत्तर प्रदेश से बीजेपी को भगा दिया जाएगा। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि इसीलिए वह यहां आए हैं और सभी को चाहे जो भी हो सब को एकजुट किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment