दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव के पास हुई दुर्घटना
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार सुबह डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार सब्जी विक्रेता खरसहन कला निवासी 52 वर्षीय श्रीराम गुप्ता उर्फ घुरपतरी की मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। श्रीराम गुप्ता उर्फ घुरपतरी फ्रीज खराब होने पर बनवाने के लिए बइक से इलेक्ट्रेशियन के यहां बाजार गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय दीदारगंज-मार्टिनगंज मार्ग स्वास्थ्य केंद्र के पास मार्टीनगंज की तरफ लोहे की एंगल लदी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक की चपेट में आ गए। इससे वह बाइक सहित वह सड़क किनारे गिर गए। जब तक लोग मदद के लिए आते उनकी मौत हो गई। घटना में बाइक के भी परखच्चे भी उड़ गए। डीसीएम चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौत की सूचना पाकर स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वह दो बेटों व पांच बेटियों के पिता थे
Blogger Comment
Facebook Comment