.

.
.

आजमगढ़: खाताधारको के 5 करोड़ रुपये गबन करने वाला बैंक प्रबन्धक गिरफ्तार


देवगांव पुलिस ने इंडियन बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया

आजमगढ़:जिले की देवगांव पुलिस ने दिनांक 12.07.2023 को सतीश कुमार सोनकर पुत्र रामखेलावन सोनकर पता फ्लैट न0 803 ई-ब्लाक लेक ब्यू अपार्टमेन्ट तारा मण्डल गोरखपुर द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाही की है। तहरीर के अनुसार सैयद मो. अम्मार जैदी निवासी 53,एहसान मंजिल, सैयदवारा, काजीपुरा, बहराईच – 271801 (अभिलेखानुसार) जो कि देवगांव इण्डियन बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर थे उनके द्वारा देवगांव शाखा में पद पर रहते हुए (कार्यकाल 24.09.2021-12.06.2023) बैंक के विभिन्न एफडी खाता धारकों के खाते से जमा धन का दुरुपयोग किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/2023 धारा 419/420/409 दर्ज कर विवेचना निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 13.07.2023 को निरीक्षक रुद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा उस मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त सैयद मोहम्मद अमार जैदी पुत्र मलिक अख्तर जैदी निवासी सय्यदबाडा काजीपुर थाना कोतवाली बहराइच जनपद- बहराइच को कस्बा देवगाँव इण्डियन बैंक के पास से समय करीब 10:40 बजे गिरफ्तार किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment