.

.
.

आजमगढ़: जिले में पीएम आवास के 400 लाभार्थियों को मिली चाबी




पीएम मोदी के संबाेधन का हरिऔध कला केंद्र में हुआ प्रसारण

स्वनिधि योजना के 25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वा 05 को गोल्डन कार्ड मिला

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से 12,110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पीवीसी. आयुष्मान कार्ड व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 5,442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण किया। जिसका सजीव प्रसारण हरिऔध कला केंद्र में किया गया। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, डीएम विशाल भारद्वाज, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाभार्थियों को चाबी प्रदान किया। पूरे जिले में मुख्यालय व ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कुल 400 लाभार्थी को चाबी वितरण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 25 लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं आयुष्मान भारत योजना के पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरित किया गया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत अनन्या, पुष्पा, जितेंद्र व सुभावती मुकेरीगंज एवं रामचंद्र सोनकर ब्रह्मस्थान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अजय भारती, संतोष पासवान, तरुण कुमार शर्मा, घनश्याम मौर्या, हरे कृष्णा, सीमा, गुड्डू, सागर, राजेंद्र वर्मा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संगीता सिकरौरा पल्हनी, अजीत खानपुर भगतपट्टी बिलरियागंज, रेखा कारीसाथ जहानागंज, गीता देवईत मेंहनगर और मीना ईश्वरपुर मुहम्मदपुर शामिल हैं। परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, पीओ डूडा अरविंद कुमार पांडेय, सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment