माता - पिता ने लगाया टॉर्चर का आरोप,पुलिस जांच में जुटी
शहर के हरवंशपुर क्षेत्र स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की घटना
आजमगढ़: शहर के हरवंशपुर क्षेत्र स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा आज सोमवार को दिन में विद्यालय के तीसरे मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच की कवायद में पुलिस की टीम जुट गई थी। घटना से पूरे विद्यालय परिवार में हड़कंप मच गया। तो वहीं छात्रा के परिजन सदमे में हैं। छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी ड्रेस कई जगह से फटी थी। उसके साथ कुछ गलत हुआ है। यह भी आरोप लगाया कि जहां छात्रा गिरी वहां से खून भी साफ कर दिया गया और उसको वहां से हटा दिया गया था। घटना की सूचना भी काफी देर से और हीलाहवाली कर दी गई। इलाज का झूठा दावा कर गुमराह किया गया। जबकि प्रिंसिपल का कहना है कि उनको नहीं मालूम कि किस स्थिति में लड़की वहां पर पहुंच गई जहां से वह कूदी है। उन्होंने दुख जाहिर कर कहा कि उनके पास शब्द नहीं है इस घटना पर की कैसे यह हो गया। वही मामले में सीओ सिटी ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की गई है फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है अभी कार्रवाई जारी है परिजनों की तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी। आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र की पैराडाइज कालोनी में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा श्रेया तिवारी पुत्री ऋतुराज तिवारी रोज की भांति सोमवार को भी विद्यालय पढ़ने के लिए पहुंची थी। दिन में लगभग दो बजे के आसपास छात्रा अपनी क्लास के बाहर निकली और बरामदे में बारजे के पास खड़ी हो गई। संदिग्ध हालात में छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप व अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण साफ नहीं है। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी गौरव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment