आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवारी में सुबह करीब सात बजे के करीब सिद्धार्थ पुत्र शक्ती कपूर उम्र लगभग सात वर्ष घर से बाहर गया हुआ था। काफी समय होने पर जब घर नही लौटा तो परिवार के लोगों ने खोजना शुरू कर दिया। इधर उधर ढूंढने के बाद परिवार के लोग अपने घर के पीछे गये जहां काफी पुराना गहरा गडढ़ा था और पानी भरा हुआ था। उसमे डूब जाने से सिद्धार्थ का शव पानी में उतराया मिला। परिवार के लोगों ने घटना बाबत स्थानीय थाने पर सूचना देते हुए शव को थाने लाये जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लाया गया। मृत बालक दो भाई एक बहन मे सबसे बड़ा था। माता आरती एवं और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
Blogger Comment
Facebook Comment