गोवध, छेड़खानी, आबकारी व अन्य अपराधों में लिप्त रहें हैं
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, छेड़खानी, आबकारी अधि0, व अन्य अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 06 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना निजामाबाद, गम्भीरपुर, देवगांव, तरवां, जीयनपुर, तहबरपुर से 01 – 01 अपराधी जिलाबदर हुए है। जिलाबदर हुए 06 अपराधियों मंजेश राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय, निवासी खादा, थाना निजामाबाद, आजमगढ (छेड़खानी), यासीन पुत्र मुतीन, निवासी सरसेना थाना गम्भीरपुर, आजमगढ (गोवध), कमालुद्दीन पुत्र नवी, सा0 व थाना, थाना देवगॉव, आजमगढ (गोवध), धर्मराज पासी पुत्र स्व0 अतवारु पासी, सा0 जियापुर, थाना तरवां, आजमगढ(गोवध) , अजय यादव उर्फ राजू पृत्र मटरु, सा0 नरहनखास, थाना जीयनपुर, आजमगढ (आपराधिक) और मनोज पुत्र परसन, सा0 हजारेपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ(आबकारी अधि0) शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment