आजमगढ़: दिनांक- 13.07.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध क्रमशः थाना सिधारी, मुबारकपुर व निजामाबाद से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। हिस्ट्रीशीट खोले गये 03 अपराधियों में रवीन्द्र कुमार पुत्र सिथ्थु राम सा0 बगहीडाड, थाना मुबारकपुर,आजमगढ उम्र 27 वर्ष (हत्या, HS NO. – 85ए) , ईश्वरचन्द्र तिवारी पुत्र शिवप्रसाद तिवारी, सा0 ममरखापुर थाना सिधारी , आजमगढ उम्र 35 वर्ष(धोखाधडी, HS NO. – 12 बी ) और धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 मुरली सा0 नसीरपुर खालसा, निजामाबाद, आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष (गैर इरादतन हत्या, HS NO. – 118ए) हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment