देवगांव थाना क्षेत्र के बैरीडीह गांव में चल रहा था प्रलोभन दे कर मतांतरण का काम
आजमगढ़: दिनांक 29.07.2023 को उप निरीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह देखभाल क्षेत्र कस्बा लालगंज में मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम बैरीडीह में कुछ लोग प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तित करा रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा गया कि कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देते हुए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 विश्राम राजभर निवासी नरायनपुर नेवादा चौकड़िया थाना देवगाँव , बसन्तु राम पुत्र रामप्रसाद निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव , बेइला देवी पत्नी रामवृक्ष निवासी बैरीडीह थाना देवगांव,प्रेमा देवी पत्नी रामलगन निवासी बैरीडीह थाना देवगांव, कुसुमकला पुत्री बसन्तु निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव आजमगढ़ की गिरफ्तारी की गयी । इनके कब्जे से 05 अदद इसाई धर्म से सम्बन्धित किताब, 210 रूपया व 01 अदद सफेद धातु का क्रास बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशेष अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय को किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment