.

.
.

आजमगढ : पंचायत भवन से कंप्यूटर, इनर्वटर चोरी में शामिल गैंग का सदस्य गिरफ्तार


सरायमीर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

आजमगढ: सरायमीर थाने की पुलिस ने शुक्रवार सुबह खरेवा मोड़ के समीप स्थित पंचायत भवन से बीते दिनों कंप्यूटर, इनवर्टर चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव स्थित पंचायत भवन के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे लगा कंप्यूटर सिस्टम, बैट्री, इनवर्टर अज्ञात चोर चोरी कर लिये थे। इस संबंध में फत्तनपुर गांव निवासी व ग्राम प्रधान नुरुद्दीन पुत्र इसरार ने दिनांक 9 नवंबर 2022 को सरायमीर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। सरायमीर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया था।
विवेचना के दौरान लौटू मौर्या पुत्र स्व रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर थाना सरायमीर, दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हाजीपुर थाना सरायमीर व विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। सरायमीर पुलिस ने इस संबंध में डीएम को रिपोर्ट प्रेषित किया कि उक्त चोंरो का एक संगठित गिरोह है । जिसका सरगना लौटू मौर्या है । जो अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिये चोरी जैसे अपराध कारित करता है । जिसका समाज में स्वछन्द रुप से विचरण करना जनहित में ठीक नही है।
23 मई को जिलाधिकारी के अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर थानाध्यक्ष सरायमीर ने गैंग लीडर लौटू मौर्या व गैग के प्रमुख सदस्य शनि कुमार, दीपक उर्फ रिंकू, विजय कुमार के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। सरायमीर थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह खरेवा मोड़ के समीप से आरोपित शनि कुमार पुत्र विश्राम को गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment