जिला योजना के सदस्य निर्वाचित होने वाले दो पदों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई
आजमगढ़: जिला योजना के समिति के सदस्य निर्वाचित हाेने वाले पुरुष व महिला के एक-एक सदस्य पद पर शनिवार को नेहरू हाल में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। सुबह 11 से चार बजे तक दोनों सीटों पर मात्र एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के वार्ड नंबर 07 गुरुटोला के नवनिर्वाचित सदस्य मोहम्मद अफजल और नगर पंचायत जहानागंज के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर की सदस्य रीता पत्नी अरविंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के दिन तक किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया तो प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment