दुर्गावती सिलाई बुनाई केन्द्र पर मनाया गया वीरांगना का बलिदान दिवस
आजमगढ़: नगर के तकिया क्षेत्र में स्थित दुर्गावती सिलाई बुनाई केन्द्र पर वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस शनिवार को मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू, मालती मिश्र, कैलाश प्रसाद गोंड ने दुर्गावती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वीरांगना के जीवनवृत्त पर चर्चा करते हुए समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहाकि जब भी हम जाति, मजहब के आधार पर बंटेंगे तो इसका फायदा आतातायी उठाएंगे और हमें तन, मन, धन लूटकर हमारे ऊपर अत्याचार करने का काम करेंगे। हम सभी को रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। रानी दुर्गावती का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मुगल काल में स्वाभिमान का जीवन जीना बड़ी बात थी उस समय वीरांगना ने न सिर्फ स्वाभिमान का जीवन जीया बल्कि अपने अदम्य साहस से अकबर के सेना पति आसफ खान के दो बार छक्के छुड़ा दिये। तीसरी बार की लड़ाई में 24 जून 1564 को वीर गति को प्राप्त हुई। महिला नेत्री सूर्यमुखी गोंड ने कहा कि रानी दुर्गावती के गौरवशाली इतिहास को भूलाया नहीं जा सकता बल्कि इनके जीवन से प्रेरणा लेकर महिलाएं सशक्त बनें। रानी दु्र्गावती जैसी साहसी महिला बिरले ही जन्म लेती है। आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कैलाश प्रसाद गोंड ने कहाकि रानी दुर्गावती का जीवन आज की महिलाओं के लिए प्रासंगिक है, आज की महिलाए उनके जीवन से सीख लेकर खुद भी सशक्त बनें और अपने बहन-बेटियों को भी सशक्त, स्वाभिमान बनाने का काम करें। अध्यक्षता मालती मिश्र व संचालन कैलाश प्रसाद गोंड ने किया। शायर व कवि नामी चिरैयाकोटी ने देश में हो रही महिला हिंसा के प्रति चिंता व्यक्त किया और रानी दुर्गावती से संबंधित काव्य पाठ कर सभी में जोश का संचार किया। इस अवसर पर जुल्फेकार बेग, एडवोकेट भगवान प्रसाद गोंड, अफजल अहमद, मंतराज यादव, रामजन्म यादव, ज्ञान प्रकाश दुबे, जोखू गुप्ता, बासदेव गोंड, उषा सिंह, होसिला राजभर, पूनम श्रीवास्तव, सुनीता गोंड, कामनी गुप्ता, ममता गोंड, सरिता चैरसिया, किरन गोंड, परवीन बानो, साजिदा खातून, सुषमा कन्नौजिया, साधना, शाहिन, सुनीता वर्मा, फातिमा, ज्योति गोंड, चन्द्रावती, बिन्दु गोंड, पूनम साहनी, हंषा शर्मा, अंजू, शिवकुमारी जायसवाल, नीतू, कस्तूरी, शनीचरी देवी, नेहा, आयशा, मीरा सिंह, ममता, साजिदा, सरिता चैरसिया, अमीना बानो, आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment