वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग में रक्तदान शिविर का सीडीओ ने किया उद्घाटन
विश्व रक्तदान दिवस पर 105 लोगों ने किया महादान
आजमगढ़: आज वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस लक्षिरामपुर के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीप्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी, डॉक्टर परवेज अख्तर टीवी डिपार्टमेंट सदर अस्पताल आजमगढ़, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक जायसवाल, रितिक जायसवाल प्रधानाध्यापिका डॉक्टर रीना पांडेय एवं समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं रक्तदान शिविर में प्रतिभाग लिए। रक्तदान शिविर में लगभग 105 लोगों ने रक्तदान कर देश सेवा में योगदान दिया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० शिशिर जयसवाल ने बताया कि दुनिया में रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान का महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि आज विज्ञान कितनी भी तरक्की कर ले कितने भी अंगो का रिप्लेसमेंट कर ले लेकिन रक्त को कृत्रिम तरीके से नहीं बनाया जा सका है । प्रकृति की व्यवस्था देखिए कि इंसान को केवल इंसान का ही रक्त चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 से 55 वर्ष आयु तक का कोई भी व्यक्ति आसानी से रक्तदान कर सकता है इससे उसे शारीरिक रूप से लाभ ही होगा कोई हानि नहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment