हत्या, गैंगरेप, अवैध शराब,वाहन चोरी, पशु तस्करी,मादक पदार्थ एवं धोखाधड़ी के हैं लिप्त
आजमगढ़ : अपराध नियंत्रण में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जिले में बदस्तूर जारी है। पुलिस अधीक्षक के रडार पर चढ़े नौ बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही उन पर पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें हत्या, गैंगरेप, शराब का अवैध कारोबार,वाहन चोरी, पशु तस्करी,मादक पदार्थ एवं धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात रहे हैं। पुलिस कार्रवाई की जद में आए लोगों में गैंगरेप के मामले में आरोपित अतरौलिया क्षेत्र के छितौनी ग्राम निवासी गिरधारी यादव, अरुण यादव, वाहनचोरी में शामिल नितीश सिंह ग्राम देवखरी थाना कंधरापुर, पशु तस्करी में लिप्त रामचेत निषाद ग्राम भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर, धोखाधड़ी में आरोपित मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी अंगद यादव हैं। इसी तरह मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त मुबारकपुर क्षेत्र के पूरा दुल्हन निवासी मुहम्मद मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर, मिलावटी शराब कारोबार में लिप्त रहे। बिलरियागंज क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर निवासी संदीप यादव तथा तरवां थाना क्षेत्र के चौकी टेहुआखा निवासी रणधीर यादव के साथ ही हत्या के मामले में आरोपित तहबरपुर क्षेत्र के बाजेपुर निवासी सतीश यादव केदार शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment