.

.
.

आजमगढ़ : अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा तोड़ कर कुएं में फेंका


गंभीरपुर थाना अंतर्गत शेखवलिया गांव में हुई घटना,पुलिस ने मामला शांत कराया

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना अंतर्गत शेखवलिया गांव में दलित बस्ती के समीप स्थापित की गई डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को गुरुवार की रात अराजक तत्वों ने खंडित कर उसे नजदीक स्थित कुएं में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बताते हैं कि ग्रामसभा शेखवलिया के दक्षिणी छोर पर स्थित दलित बस्ती के समीप डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। गुरुवार की रात अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर बगल में स्थित कुएं में फेंक दिया गया। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग नित्यक्रिया हेतु गांव के बाहर गए तो अपने स्थान से प्रतिमा गायब देख हैरान रह गए। आसपास तलाश करने पर खंडित की गई प्रतिमा बगल में स्थित कुएं में पड़ी मिली। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा थानाध्यक्ष गंभीरपुर को दी गई। आनन-फानन थानाध्यक्ष गंभीरपुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रतिमा स्थल पर दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन एवं दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर थाना प्रभारी ने मामला शांत कराया। इस मौके पर वहां बसपा सेक्टर प्रभारी इंद्रमणि राम उर्फ मुन्ना, डा० अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, जगधारी राम, रामअवध राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment