.

.
.

आजमगढ़: अयोध्या,दिल्ली में बच्चियों की हत्या पर नारी शक्ति संस्थान ने कड़ी कार्यवाही की मांग की


प्रतिनिधिमंडल ने डीएम कार्यालय पंहुच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: मर्यादा पुरूषोत्तम की नगरी कहे जाने वाले अयोध्या स्थित एक स्कूल में अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर मासूम छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या से आजमगढ़ में भी आक्रोश व्याप्त हैं। इसी को लेकर नारी शक्ति संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव डा पूनम तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अयोध्या व दिल्ली प्रकरण में सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग किया।
सचिव डा पूनम तिवारी ने कहाकि अयोध्या और दिल्ली की घटना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं। सरकार बेटियों के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी अभियान संचालित कर रही है लेकिन शिक्षा जैसी मुख्य इकाई में ऐसी घटनाएं घटित होंगी तो व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होगा। यह घटना सामाजिक और प्रशासनिक ढांचे को खुली चुनौती दे रही है। जिस भी मामले में अपराध स्पष्ट हो उसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी को समय-सीमा के भीतर फांसी की सजा दी जाए। सरकारों के ढुलमुल रवैया का परिणाम रहा कि निर्भया हत्याकांड के बाद आज भी आधी-आबादी प्रताड़ना, शोषण, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं की शिकार हो रही है। राष्ट्रपति महिला मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखें और केंद्र व प्रदेश सरकारों से कठोर कदम उठाए जाने की मांग करती है।
अमिता अग्रवाल ने कहाकि दिल्ली प्रदेश में साक्षी के ऊपर सरेराह धारदार हथियार से खुलेआम निर्ममता के साथ हमला कर पत्थर से एक बेटी को दिनदहाड़े कूचे जाने की घटना का उत्तर प्रदेश सरकार को भी सबक लेने के लिए निर्देशित किया जाए। महिलाओं, किशोरी, छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए और महिलाओं पर हुए अपराध की सुनवाई कम से कम समय में किए जाने का प्रावधान कर दोषी को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित किया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment