आजमगढ़: पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या के मामले में न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे प्रदेश के नामचीन अपराधियों में शुमार ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू को शुक्रवार को कासगंज जेल से लाकर कड़ी सुरक्षा में जिला न्यायालय के गैंगस्टर कोर्ट नंबर छह में पेश किया गया। चर्चित माफिया की तीन मामलों में पेशी हुई। जिसमें गैंगेस्टर एक्ट के साथ ही एक स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने तथा एक अन्य जमीनी विवाद के मामले शामिल हैं। बताते चलें कि बीते 16 जून को कुंटू सिंह की पत्नी जिसके खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। प्रदेश के टॉप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल कुंटू सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई में उसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कई संपत्तियों को प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा चुका है। वर्तमान समय मे वह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू हत्याकांड में जिले की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सूबे की कासगंज जेल में निरुद्ध है। D-11 गैंग के नाम से चर्चित गैंग के सरगना कुंटू सिंह के खिलाफ 71 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment