.

.
.

आजमगढ़: वीडीओ परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आठ अभ्यर्थी पकड़े गए

परीक्षा दे कर केंद्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी

सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने पुलिस के हवाले किया,कार्रवाई शुरू

प्रथम में 5446 व दूसरी पाली में 5434 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 की अंतिम दिन की पुनर्परीक्षा मंगलवार को दाे पालियों में हुई। इस दौरान छह केंद्रों पर कुल आठ अभ्यर्थी अनुुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ गए।सेक्टर मजिस्ट्रों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। नोडल अधिकारी एडीएम प्रशाासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े सभी आठ अभ्यर्थियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों के बताए पते की गहराई से छानबीन की जा रही है। पंजीकृत कुल 9648 अभ्यर्थियों में प्रथम पाली में 4202 उपस्थित व 5446 अनुपस्थित और दूसरी पाली में 4214 उपस्थित व 5434 अनुपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment