मण्डल की विभिन्न मण्डी समितियों के 11 किसानों के लिए उपहारों की हुई घोषणा
आज़मगढ़ 16 जून -- मुख्यमन्त्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक मण्डल के जनपदों में स्थिति मण्डी समितियों द्वारा किसानों को निर्गत कूपनों के प्राप्त प्रतिपर्णों को सम्मिलित करते हुए शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रथम त्रैमास का लकी ड्रा कार्यक्रम अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त पूरे लकी ड्रा कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया को उपस्थित किसानों के समक्ष पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु वीडियोग्राफी कराने के साथ ही अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आज़मगढ़ अनिल कुमार मिश्र द्वारा कड़ी निगरानी रखी गयी। लकी ड्रा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ उपहार हेतु जनपद बलिया एवं मऊ की विभिन्न मण्डी समितियों के कुल 11 किसानों विजेता घोषित किया, जिसमें जनपद बलिया के 10 एवं जनपद मऊ के एक किसान सम्मिलित हैं। लकी ड्रा के प्रथम पुरस्कार हेतु मण्डी समिति बेल्थरारोड (बलिया) के दो किसानों सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र व रामेश्वर को एक-एक पम्पिंग सेट (8 हार्सपावर, किर्लोस्कर इंजन), जबकि द्वितीय पुरस्कार हेतु तीन विजेता कृषक क्रमशः मण्डी समिति रसड़ा (बलिया) के शिवधनी सिंह, चितबड़ागांव (बलिया) के कवीन्द्र नाथ तिवारी एवं कोपागंज (मऊ) के हरिशंकर यादव को एक-एक हैप्पी सीडर के लिए विजेता घोषित हुए। लकी ड्रा के तृतीय पुरस्कार के रूप में एक-एक पावर स्प्रेयर प्राप्त करने के लिए मण्डी समिति रसड़ा (बलिया) के कृषक गिरिजाशंकर सिंह, मण्डी समिति बलिया के शिवशंकर प्रजापति एवं सुनीता देवी को विजेता घोषित किये गये। इसी प्रकार चतुर्थ पुरस्कार हेतु मण्डी समिति चितबड़ागांव के नित्यानन्द मिश्र, मण्डल समिति बलिया के पुष्पा देवी एवं रामअवतार यादव को विजेता घोषित किया, इन तीनों विजेता कृषकों को एक-एक मिक्सर ग्रइन्डर उपहार के रूप में दिये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान सचिव मण्डी समिति आज़मगढ़ सभानन्द तिवारी ने बताया कि उक्त लकी ड्रा हेतु जनपद बलिया एवं मऊ के किसानों द्वारा ही कूपन प्राप्त किये गये थे, जबकि आज़मगढ़ के किसानों द्वारा कूपन प्राप्त नहीं किये गये थे, जिसके कारण आज़मगढ़ की मण्डी समितियों के किसान लकी ड्रा में सम्मिलित नहीं थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए नीवन मण्डी स्थलों में कृषि उपज का विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र संख्या-6 के आधार पर कृषकों को निर्धारित मूल्य पर इनामी कूपन निर्गत कर त्रैमासिक एवं छः माही ड्रा द्वारा उपहार दिये जाने की व्यवस्था है। कार्यक्रम में अन्त में अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने विजेता कृषकों को बधाई देने के साथ अन्य किसानों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप निदेशक (प्रशासन) मण्डी समिति डीके वर्मा, संभागीय लेखाधिकारी सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित सभी मण्डी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment