.

.
.

आजमगढ़: अतिक्रमण अभियान के विरोध में दुकानें बंद कर सड़क पर किया प्रदर्शन


जहानागंज बाजार के मिश्रा मार्केट के दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए जम कर नारे

आजमगढ़: शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जहानागंज बाजार के मिश्रा मार्केट में भी नगर पंचायत जहानागंज व पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर पंचायत जहानागंज के मिश्रा मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर बृहस्पतिवार को व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पंचायत की टीम एवं व्यापारियों के बीच जमकर बहस हुई। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। लामबंद होकर व्यापारियों ने नगर पंचायत जहानागंज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि बिना चिन्हाकन किए ही प्रशासन द्वारा मकानों को तोड़ा जा रहा है। यदि प्रशासन को अतिक्रमण हटाना है तो पहले चिन्हाकन कर नोटिस जारी करे। इसके बाद कोई कार्रवाई करें। ताकि दुकानदारों का कोई नुकसान न हो। लेकिन प्रशासन के इस रवैये से काफी दुकानदारों को काफी समस्याएं हो रही है। व्यापारियों ने तत्काल प्रभाव से इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रशासन के लिए लामबंद होने की चेतावनी दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment