डिप्टी सीएम केंद्र सरकार की उपलब्धियों व आगे के नए भारत की प्रगति पर प्रकाश डालेंगे - अखिलेश मिश्र ' गुड्डू '
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल नौ वर्ष पूरे होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बखान करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 22 जून को विधानसभा सदर के करतालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के आह्वान के साथ मिशन-2024 की रणनीति बनाएंगे। कार्यक्रम स्थल तैयारी अंतिम चरण में चल रही थी। लगभग 20 हजार लोगों की भीड़ होने की संभावना है। भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और तैयारियों के बाबत जानकारी ली। भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू ने आम जन से अपील किया की जनसभा में भारी संख्या में आ कर देश और प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानने के साथ ही आगे भी नए भारत के निर्माण को प्रधानमंत्री मोदी की साकारात्मक सोच को जाने।
Blogger Comment
Facebook Comment