सौ ग्राम सोने व लगभग दस किलो चांदी के गहनों के साथ दस हजार रुपये ले गए चोर
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में स्टेशन रोड पर शुक्रवार की रात सराफा की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों के सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। सठियांव गांव निवासी यशवंत यादव की सराफा की दुकान है। शुक्रवार को वह दुकान बंदकर घर चले गए। रात में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे। फिर अंदर लाकर तोड़कर सौ ग्राम सोने के, लगभग दस किलो चांदी के जेवरात के साथ-साथ काउंटर में रखे दस हजार रुपये चुरा ले गए। दुकान से लगभग बीस मीटर की दूरी पर खाली डिब्बे पड़े थे। शनिवार की सुबह कोचिंग पढ़ाने आए शिक्षक ने देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। उसने यशवंत को फोन से सूचना दी। यशवंत दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर गए तो लाकर भी टूटा था। काउंटर में रखे 10 हजार रुपये गायब थे। दुकान में लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ दिया गया था। जिसकी सूचना यशवंत ने स्थानीय पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर रही थी।
Blogger Comment
Facebook Comment