रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ: रेशम नगरी के नाम से विख्यात मुबारकपुर कस्बे में रोडवेज तिराहे पर स्थापित शिव जी की प्रतिमा को खंडित करने वाले दो बाल अपचारी समेत आठ अराजक तत्वों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर कस्बे में रोडवेज के पास स्थापित की गई शिव प्रतिमा को खंडित कर क्षेत्र की अमन और शांति में खलल डालने की कोशिश की गई। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद एक वर्ग के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए और इस कृत्य को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर साक्ष्य संकलन करते हुए घटना में शामिल रहे लोगों को चिन्हित कर लिया गया। इस मामले में शामिल लोगों के बारे में पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि सभी जीयनपुर मार्ग पर स्थित टड़िया गांव के समीप मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर घटना में शामिल दो बाल अपचारी समेत आठ लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में अनीशुर्रहमान पुत्र मोहम्मद एकराम, मोहम्मद इसहाक पुत्र अब्दुल कलाम, अहमद जोया पुत्र गुलाम रसूल,कासिम पुत्र अब्दुल कादिर, विशाल पुत्र अशोक कुमार एवं अबू तलहा पुत्र इरशाद सभी क्षेत्र के ग्राम बलुआ नेवादा के निवासी बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment