पूर्व मंत्री को सिक्कों से तौल कर समर्थकों ने स्वागत किया
निजीकरण कर सारा पैसा अंबानी,अडानी को दे रहे - सपा नेता
आजमगढ़: शहर के अतलस के पोखरा के समीप एक मैरेज हॉल में पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को लोगों ने सिक्कों से तौल कर स्वागत किया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्या कहा कि इस समय राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य बहुत ही खराब है। महंगाई चरम पर हैं युवा बेरोजगार हैं। बीजेपी सरकार से पूर्व डीजल ₹56 लीटर होता था अब सौ के पार है। पेट्रोल ₹65 होता था 100 के पार है। रसोई गैस ₹250 होती थी ₹1200 में मिल रही है। हर जीवन उपयोगी सामान की कीमतें आसमान में चढ़ी है यहां तक की बच्चों के लिए उपयोग वाले मक्खन, दही, दूध समेत अन्य सामग्री पर भी जीएसटी लगा दिया गया यह सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बड़ी लुटेरी सरकार है। ईस्ट इंडिया कंपनी में तो कम से कम यहां से पैसा विदेश ले जाकर तिजोरी में रखा जाता था यहां पर सभी पैसा उठाकर अंबानी और अडानी को दिया जा रहा है। हर चीज प्राइवेटाइजेशन की जा रही है और अडानी व अंबानी को सौंपा जा रहा है। चाहे बंदरगाह हो चाहे एयरपोर्ट हो एयर इंडिया हो ट्रेन हो बैंक को एलआईसी हो सब कुछ प्राइवेट कंपनी को सौंपा जा रहा है। पिछली सरकारें निजी क्षेत्र से राष्ट्रीयकृत बनाने का काम की थी यह सरकार राष्ट्रीयकृत से निजी कंपनी बनाने काम कर रही है। जिससे युवाओं के नौकरियों का रास्ता बंद हो गया है। यह सरकार आउटसोर्सिंग में नौकरी देकर उसको सरकारी नौकरी मनवा रही है। देश में संविधान को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। ईडी सीबीआई इनकम टैक्स का उपयोग विपक्षियों को कुचलने के लिए किया जा रहा है। जो भी विपक्ष में है विरोधी है उसके यहां छापा पड़वाया जा रहा है। बुनियादी मुद्दों पर बहस ना हो इसके लिए यह सरकार शॉर्टकट रास्ता अख्तियार कर लोगों की भावनाओं को उकसाने का काम कर रही है। हिंदू मुस्लिम के भाईचारा को खत्म कर आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment