नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने का किया काम
आजमगढ़: 20 दिनों तक नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के पश्चात देर शाम भव्य कार्यक्रम के साथ हुनर समर कैम्प के समापन समारोह का आयोजन प्रशिक्षण स्थल प्रतिभा निकेतन स्कूल में किया गया। रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित यह कैम्प 20 मई से चल रहा था। समापन समारोह का उद्घाटन अभिषेक जयसवाल दीनू, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, अजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या तथा ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य बुके व माल्यार्पण कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मां भवानी देशभक्त तानाजी के ऊपर आधारित समूह नृत्य से हुआ। किड्स ग्रुप की प्रस्तुति मुंबई रिक्शा वाले ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। जूनियर बॉयज ग्रुप ने डांस का भूत, नोट 56 की मशीन व वंदे मातरम सेमीक्लासिकल समूह नृत्य की प्रस्तुति कर सब के दिलों में अपनी जगह बनाई। जूनियर गर्ल्स ग्रुप ने राधे राधे, पंजाबी फ्यूजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जब जूनियर की प्रस्तुति इतनी अच्छी थी तो सीनियर कहां इनसे पीछे रहते हैं सीनियर बॉयज ने धमाकेदार चिकनी चमेली और सीनियर गर्ल्स वेस्टर्न डांस सभी की तालिया बटोरी।समापन समारोह का प्रमुख आकर्षण हिरण्यकश्यप वध नरसिंह अवतार रहा जनपद में पहली बार हुई इस प्रस्तुति को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। प्रस्तुति इतनी सशक्त रही की हर व्यक्ति तालियां बजाने को मजबूर हो गया। पुराने कर्णप्रिय गीतों की नई प्रस्तुति चलते चलते तथा कौने दिशा में लेके चला रे बटोहिया ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस अवसर पर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य प्रशिक्षक दीपांकर दास, योग प्रशिक्षक लौटू मौर्य, नृत्य के सहायक प्रशिक्षक कमलेश सोनकर, करण सोनकर,आशीष चौहान, सत्यम को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष कार्य करने के लिए अनीश सिद्दीकी व सुमित वर्मा को हुनर सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। कैम्प का सफल संयोजन व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह, मनीष रतन अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, बृजेंद्र पांडे आशीष गोयल,अनुराधा राय, शिवांगी गोंड, ध्रुव चंद, डॉ सुमन यादव,संतोष कुमार यादव राज पासवान सहित सभी बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment