आजमगढ़: जिले के तरवां थाना क्षेत्र के टण्टवा खास गांव में रविवार की आधी रात अधेड़ पत्नी को फावड़े से काट कर मौत की नींद सुलाने वाला पति मंगलवार की सुबह क्षेत्र के बेलहाडीह गांव के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और उसकी शर्ट भी बरामद कर लिया है। तरवां क्षेत्र के टंडवा खास गांव में रविवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी से हुए विवाद को लेकर स्वभाव से उग्र पति ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी आशा सिंह पर फावड़े से घातक प्रहार कर दिए। इस घटना में आशा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाला पति रात में ही घर से निकल भागा। घटना की जानकारी परिजनों और गांव के लोगों को सोमवार की सुबह हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई सर्वेश सिंह निवासी ग्राम खानपुर थाना क्षेत्र जहानागंज की तहरीर पर हत्यारोपी ज्ञानेंद्र सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी पति को बेलहाडीह गांव के समीप दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि पत्नी से उसके वैचारिक मतभेद थे जिसकी वजह से रविवार की रात दोनों में विवाद हुआ और उसने घटना को अंजाम दे दिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment