.

.
.

आजमगढ़: रामायण कॉन्क्लेव में आयेंगे अरुण गोविल


अयोध्या शोध संस्थान की ओर से 22 और 23 जून को है आयोजन

प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनुजी महाराज को भी निमंत्रण

आजमगढ़: अयोध्या शोध संस्थान की ओर से 22 और 23 जून को आयोजित होने वाले रामायण कान्क्लेव के तहत हरिऔध कला केंद्र, डीएवी पीजी कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की।
एडीएम ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर योजना बनाई। उन्होंने बताया कि रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन हरिऔध कला केंद्र में 22 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। दो दिनों के इस कार्यक्रम में रामायण से संबंधित संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनी का आयोजन होगा। 22 जून की शाम डीएवी पीजी कॉलेज में देश के प्रख्यात कलाकार अरुण गोविल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रामायण कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रामायण सर्किट नई दिल्ली के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनुजी महाराज को भी आमंत्रित किया गया है। हरिऔध कला केंद्र में 22 जून को प्रख्यात आल्हा सम्राट फौजदार सिंह की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment