आपसी विवाद में दामाद ने ससुर को फंसाने के लिए उसके मोबाइल किया था फोन,दोनो हिरासत में
आजमगढ़: यूपी पुलिस के डायल 112 पर शुक्रवार को तड़के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने से महकमे में सनसनी फैल गई। रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिए गए। रेलवे परिसर में दिखने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहनता पूर्वक पड़ताल की जा रही थी। आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की और पूरे स्टेशन परिसर को खंगाल डाला। हर तरफ पुलिस पैनी नजर रखे हुए थी। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने भी सतर्कता व सक्रियता दिखानी शुरू कर दी थी। रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया। इसके बाद एक-एक कर लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। हर तरफ पुलिस तैनात रही। हालांकि जब कई घंटे की पड़ताल के बाद जब कुछ नहीं मिला तो सर्विलांस के माध्यम से नंबर को जांचा गया तो मामला कुछ और निकला। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद इजराइल के मोबाइल फोन से कॉल किया गया था। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तब पता चला कि फारुख के दामाद एजाज अहमद से उनका पारिवारिक विवाद था। दामाद घर आया था और मौका पाकर अपने ससुर के मोबाइल से डायल 112 पर कॉल कर दिया। 4:30 बजे सुबह कॉल किया और करीब 5:00 बजे घर से निकल गया। एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment