.

.
.

आजमगढ़ : नहीं हो सकी सपा विधायक रमाकान्त यादव के केस में सुनवाई

अवैध शराब समेत कई अन्य मुकदमों में वीसी के जरिए हुए थे पेश,अगली तिथि 4 जुलाई को

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड समेत कई अन्य मुकदमों में मंगलवार को फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। एक अधिवक्ता के निधन के कारण अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण मंगलवार को मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 4 जुलाई नियत कर दी। 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में अपमिश्रित शराब पी लेने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा फरवरी 1998 में लोकसभा चुनाव के समय अंबारी चौक पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में भी एमपीएलए सत्र न्यायालय में रमाकांत को पेश किया गया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment