.

.
.

आजमगढ़: हाईवोल्टेज करंट उतरने से युवक की मौत, दो झुलसे


विद्युत बोर्ड से चार्जर निकालते समय आया करंट की चपेट में

शादी में शामिल होने आया था, 06 जून को दुबई जाना था

आजमगढ़: महाराजगंज थाना के बछवरा गोवर्धनपुर गांव में शुक्रवार को अचानक घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने से 35 वर्षीय संतोष कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि पड़ोस के दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोवर्धनपुर निवासी संतोष कुमार राजभर दुबई में मेहनत-मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते थे। वह 10 दिन पूर्व चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे। छह जून को दुबई जाने का टिकट था। अचानक हाईवोल्टेज करंट उतरने के समय ही संतोष बिजली के बोर्ड से मोबाइल का चार्जर निकालने लगे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में अाकर बुरी तरह झुलस गए। बगल के घर में अमन राजभर आनन-फानन में एमसीबी गिराने लगे, तो हैंडपंप में लगे मोटर के पानी से बर्तन साफ कर रही कंचन झुलस गई। आसपास के लोग तीनों को महाराजगज सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने संतोष कुमार राजभर को मृत घोषित कर दिया। कंचन व अमन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। मृतक के एक पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment